उत्तराखण्डः हल्द्वानी में नदी-नालों में सफाई अभियान शुरू! लगातार मॉनीटरिंग कर रहे अधिकारी

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पिछले वर्ष हुई भारी बरसात की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान कलसिया नाले से हुआ था इसके आसपास के रहने वाले लोगों की जमीन और मकान बह गए थे और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। लिहाजा इस बार जिलाधिकारी के निर्देश पर पहले ही नदी नाले और नहर में सफाई का अभियान शुरू कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि बरसात से पहले चैनेलाइजेशन के साथ-साथ साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं और इन कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में जेसीबी और पोकलैंड लगाकर कार्य शुरू हो गया है।


Spread the love