Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः मांगों को लेकर सड़क पर उतरे आंगनबाड़ी वर्कर्स! सरकार के खिलाफ...

उत्तराखण्डः मांगों को लेकर सड़क पर उतरे आंगनबाड़ी वर्कर्स! सरकार के खिलाफ नारेबाजी, किया प्रदर्शन

मसूरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज रविवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मसूरी के शहीद स्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। मसूरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसूरी ब्लाक अध्यक्ष जयश्री बिष्ट के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदेश की सरकार पर आंगनबाड़ी वर्कर्स की अनदेखी का आरोप लगाया। आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसूरी ब्लाक अध्यक्ष जयश्री बिष्ट ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स से सरकार बहुत काम ले रही है, जबकि उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है। लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। पिछले 20 फरवरी से आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाएं कार्य बहिष्कार पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो निर्वाचन संबंधी कार्यों का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। पूर्व में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने भी मानदेय बढ़ाने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें