Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडडिवाईडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी बेकाबू कार! हादसे में...

डिवाईडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी बेकाबू कार! हादसे में तीन युवकों की मौत,एक गंभीर

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार में बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात रेवाड़ी हरियाणा से चार युवक कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर आ रहे थे। बहादराबाद बायपास मार्ग पर रघुनाथ मॉल के पीछे उनकी कार डिवाइडर से टकरा ने के बाद ट्रक से भिड़ गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पुलिस टीम और राहगीरों की मदद से चारों यात्रियों को मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय हेमंत यादव, 29 वर्षीय रोहित कुमार और 23 वर्षीय दीपक कुमार निवासीगण गांव कुतुबपुर रेवाड़ी हरियाणा को चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर विनय कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और स्थिति को सामान्य किया। हादसे की खबर से युवकों के गांव में कोहराम मच गया। हरियाणा से तड़के ही उनके स्वजन रोते बिलखते हुए हरिद्वार पहुंच गए। बहादराबाद में एक साल के भीतर इसी जगह लगभग 12 सड़क हादसे हो चुके हैं। जिनमें 20 से ज्यादा राहगीरों की जान जा चुकी है। दरअसल, इस जगह पर एनएचएआई अधिकारियों की तकनीकी खामी के चलते हादसे हो रहे हैं। बहुत तेज घुमाव होने के चलते ड्राइवर अक्सर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाते। उनका वाहन या तो डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त होता है या फिर तेज ब्रेक मारने पर गाड़ी पलट जाती है

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें