30 जनवरी, 2022 रविवार को होने वाली महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीताल के अंतर्गत अपर निजी सचिव परीक्षा-2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2022 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी को डाक द्वारा पृथक से कोई सूचना प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सूचित किया है कि विज्ञापन संख्या A-4/E-2/DR/AG(APS)/2021, दिनांक 26 दिसंबर 2021 द्वारा विज्ञापित है महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीताल में अपर निजी सचिव परीक्षा-2021 के रिक्त 1 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी, 2022 रविवार को परीक्षा भवन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाएगा।