स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार! बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद

Spread the love

जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 31.48 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीओ ओम प्रकाश शर्मा के मुताबिक मंगवलार पांच अप्रैल को पुलभट्टा थाना और किच्छा कोतवाली पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इस दौरान पुल भट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस को बाइक सवार दो युवक घूमते हुए दिए, जिन पर पुलिस को कुछ शक हुआ।

पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास करीब 25.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनोज सिंह अरमोली निवासी गांधी नगर बिंदुखत्ता और कमल सिंह निवासी सामा कपकोट बागेश्वर हाल निवासी गांधी नगर लालकुआं बताया.उन्होंने बताया कि वह दोनों ही स्मैक के आदि है और बहेड़ी से कल्लू नाम के सख्स से स्मैक खरीद कर लाए है। वही किच्छा कोतवाली के शक्ति फार्म चौकी पुलिस ने इमली घाट तिराहे धोराडाम के पास से एक युवक को 6.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम रिसपाल पाल उर्फ सोनू निवासी धौरा डाम नजीमाबाद बताया। तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।


Spread the love