उत्तराखंड: देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने की है मुहिम! मित्र पुलिस ने लोगों से मांगा सहयोग

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने की मुहिम को लेकर पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों से सहयोग मांगा। साथ ही अपराध नियंत्रण, यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही ग्रामीणों को पुलिस के विभिन्न एप के बारे में भी बताया गया। भगवानपुर के नरेंद्र गार्डन में आयोजित चौपाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि देवभूमि को ड्रग्स फ्री कराना सभी की जिम्मेदारी है। आज नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। गांव देहात में छोटे-छोटे बच्चे स्मैक के आदी होते जा रहे हैं, जोकि गलत है। नशे की वजह से समाज में कई तरह के अपराध भी बढ़ रहे हैं। प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने की मुहिम शुरू की गई है। इस क्रम में पुलिस महकमे की ओर से देवभूमि में आम जन को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में अभिभावकों को खासतौर से जुड़ना होगा। बच्चों पर निगाह रखनी होगी। साथ ही ग्रामीण नशे का धंधा करने वालों की सूचना पुलिस को दें। प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि पुलिस गोपनीय ढंग से इस संबंध में कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र 2019 में जहरीली शराब के दंश को झेल चुका है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि सभी को चाहिए कि वह इस मुहिम से जुड़ें। वहीं पुलिस को चाहिए कि वह भी नशा तस्करों की कमर को तोड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों एवं नियमों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मंडी समिति अध्यक्ष राजकुमार कसाना, पवन त्यागी, अमन त्यागी, रूप चौधरी, मगन सिंह, जोनी केसरिया, इस्कार, आबाद अली, अमित कुमार, मो. मुस्तफा, सूर्यकांत सैनी, राव फरमूद, राशिद प्रधान, सतेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love