Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडभारतीय थल सेना को मिलने जा रही 319 जबाज युवाओं की टोली,...

भारतीय थल सेना को मिलने जा रही 319 जबाज युवाओं की टोली, उत्तराखंड से 43 है जबाज कैडेट

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के साथ आज भारतीय थल सेना को 319 जबाज युवाओं की टोली भी मिलने जा रहीं है।वहीं मित्र देशों के 68 कैडेट भी पास हुए है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह व स्वार्ड ऑफ ऑनर विजेता अनमोल गुरुंग ने पास आउट हुए कैडेटों से सलामी ली। जिसके बाद सैन्य अफसरों की मार्चफास्ट हुई। इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जबाज केडेट्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

बता दें की कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड के दौरान सतर्कता बरती गई। वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन राजकीय शोक के चलते अकादमी को कमांडेंट परेड को स्थगित करना पड़ा। वहीं पीओपी को भी सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा।

IMA pop 2021- जेंटलमैन कैडेट्स को उनकी मेहनत लगन व काबिलियत पर ट्रॉफी और बैनर्स से नवाजा गया। जिनमें से स्वार्ड ऑफ ऑनर – एसीए अनमोल गुरुंग ऑर्डर ऑफ मेरिट में स्वर्ण पदक – एसीए अनमोल गुरुंग, रजत पदक- बीओ तुषार सपरा, कांस्य पदक- बीसीए आयुष रंजन, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर – केरेन कॉय, बंग्लादेश ट्रॉफी – बीओ सांगे फेनडेन दोरजी को पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं आज आईएमए से पासआउट होने वाले 319 भारतीय कैडेटों की संख्या में से उत्तराखंड के 43 कैडेट होंगे।

प्रत्येक राज्य म कैडेटों की संख्या

उत्तर प्रदेश -45,उत्तराखंड -43, हरियाणा- 34, बिहार- 26,राजस्थान -23,पंजाब- 22, मध्यप्रदेश -20,महाराष्ट्र -20,हिमाचलप्रदेश- 13,जम्मू कश्मीर -11,दिल्ली-11,तमिलनाडु -7,कर्नाटक- 6,केरल -5,आंध्र प्रदेश- 5, चंडीगढ- 5,झारखंड -4,पश्चिम, बंगाल -3, तेलंगाना- 3,मणिपुर- 2,गुजरात -2, गोवा- 2, उड़ीसा- 2, असम -2, मिजोरम- 2, छत्तीसगढ़- 2, मिजोरम -2 कैडेट्स है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें