व्यास घाटी के उच्च हिमालयी पोस्ट गर्ब्यांग, गुंजी और कालापानी (12500फुट) में लगभग दो फीट बर्फ और कड़ाके की ठंड में उत्तराखंड के सीमातं ज़िला पिथौरागढ़ में एसएसबी की 11वीं वाहिनी के जवानों ने गणतंत्र दिवस मनाया और तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। डीडीहाट के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने वाहिनी में अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं देकर मिठाई बांट कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। साथ ही कमांडेंट ने सभी अधिकारियों व जवानों से बल के आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की राह में सदैव चलने की बात कही। साथ ही एसएसबी के महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सभी को सुनाया।