एक लाख के ईनामी हत्यारे को एसटीएफ ने फरीदाबाद से किया गिरफ्तार

Spread the love

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप दिनांक 30.09.2023 को वल्लभगढ़ हरियाणा से जनपद नैनीताल के थाना लालकुआ में पंजीकृत मुकदमें 149/2009 धारा 302 भा०द०वि० बनाम प्रकाश पंत को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त प्रकाश पंत पुत्र केशव दत्त पंत द्वारा दिनांक 10.12.2009 को जमीन के बटवारे को लेकर अपने चाचा दुर्गा दत्त पंत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा फरार हो गया था एवं तभी से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु तत्समय नैनीताल पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गये थे परन्तु प्रकाश पंत भारत के स्थान दिल्ली हरियाणा, बेंगलुरु, तमिलनाडु, गुजरात, पूना आदि अपनी पहचान छिपा कर रहा था तथा वह वेल्डिंग के काम में दक्ष होने के कारण उसे अपनी जीविका चलाने में दिक्कत नहीं हो रही थी और उसे आसानी से काम मिल जाता था वह समय-समय पर अपने छिपने का स्थान बदलकर वेल्डिंग की दुकानों व फैक्ट्री में काम कर रहा था। घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त प्रकाश पंत ने बताया कि मैं पहले से फरीदाबाद में काम वैल्डिंग फैब्रिकेशन फीटर का काम करता था जहां चम्पावत में पैतृत्क जमीन थीं और मेरे चाचा जो कि बिन्दुखाता लालकुंआ, नैनीताल में रहते थे। उक्त जमीन के बंटवारों को लेकर मेरे पिता व मेरे चाचा दुर्गा दत्त पंत के मध्य विवाद चल रहा था। दिनांक 10.12.2009 को मैं उस दिन दिल्ली से अपने चाचा के पास बिन्दुखाता जमीन के सम्बन्ध में बात करने आया और अपने चाचा को खूब समझाया परन्तु वह नहीं माने तो मैंने गुस्से में आकर तंमचे से उनको गोली मार दी, उसके बाद में वहां से फरार हो गया तथा हरियाणा, बंगलोर, तमिलनाडु, गुजरात, पूना आदि स्थानों पर रह रहा था।


Spread the love