Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधसातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान!...

सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान! हैरान परिजन नहीं समझ पा रहे हैं घटना की वजह

रेलवे स्टेशन के नजदीक बीती रात सातवी कक्षा की छात्रा वंदना निवासी ट्रांजिट कैंप शिव नगर ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। ट्रेन ड्राइवर ने घटना को साफ देखा। किशोरी रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके बाद उसकी रात करीब दो बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता तेजपाल का कहना है कि मूल रूप से भोजीपुरा जिला बरेली का रहना वाला है। 10 जून को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले से शहर में परिवार ले कर आया था। उसके चार बच्चे है। उसका कहना है की घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। न ही कभी बच्ची को डांटा। इस घटना से वह भी हैरान है। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें