शर्मनाक: शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म

Spread the love

उत्तराखंड के खटीमा सीमांत के एक गांव में दिव्यांग युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

दिव्यांग युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टनकपुर (चंपावत) के गैंडाखाली गांव निवासी एक युवक से परिचय हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। 12 मार्च 2021 को आरोपित युवक उसके घर आया। जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। इस पर वह चुप रही। 22 अगस्त 2022 को आरोपित फिर उसके घर आया। जहां उसने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ फिर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप लगाया कि वह अप्रैल 2023 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब वह उसे दिव्यांग बताते हुए शादी से मुकर गया। इस पर पुलिस ने आरोपित युवक गैंडाखाली वार्ड नंबर तीन निवासी प्रवीन सकारी के विरुद्ध धारा 376 एवं 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना कर रही उपनिरीक्षक रुबी मौर्या ने बताया कि आरोपित प्रवीन को शनिवार को चकरपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।


Spread the love