विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज राजभवन घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया।
दरअसल संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन के विरोध में आज सैकड़ों कांग्रेसी और विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन कूच करने निकले लेकिन पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला से आगे बढ़ने ही नहीं दिया। जिससे मामला गरमा गया है। गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। जिस पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी राजभवन घेराव में भाग लिया। उन्होंने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या कर चकनाचूर कर रही है। क्योंकि अपनी और देश की सुरक्षा में जो चूक हुई है उस बात को उठाने वालों को संसद से निलंबित किया जा रहा है। उनसे अपनी बात कहने का अधिकार छीना जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पूरी दुनिया में संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि संसद में बयान देने को तैयार नहीं हैं। हरीश रावत ने कहा कि जब कोई इस मामले में आवाज उठा रहा है तो उन्हें निलंबित करके बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है। उन्होंने विपक्षी सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।