Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडएमबी इंटर कॉलेज मैदान में पीएम मोदी विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पीएम मोदी विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

हल्द्वानी के एमबी इन्टर कालेज मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है, आज डीएम नैनीताल, एसएसपी समेत भाजपा के प्रदेश महामंत्री और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान सभास्थल को प्रशासन और पुलिस ने बारीकी से देखा, ताकि जनसभा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या सामने ना आ पाए।जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्भयाल ने कहा कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही वह कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
एसएससी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि सभास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था ठीक तरह से चल पाए, उसको लेकर भी प्लान तैयार किया जाएगा। सभा में आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल का भी चयन किया जा रहा है, वही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, जो कि प्रधानमंत्री की रैली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां पूरा भाजपा संगठन जुट गया है। सभी मंडल स्तर से जनसभा में लोगो को लाने की तैयारी चल रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें