चंपावत विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए 72 घंटे के लिए सील हुई भारत– नेपाल सीमा

Spread the love

उत्तराखंड: चंपावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। जिसके बाद टनकपुर-बारमदेव नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। 31 मई को उपचुनाव के बाद 1 जून को दोबारा बॉर्डर को पूरी तरह आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले चुनाव में सीएम धामी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हुए हैं। जिसके तहत शांतिपूर्ण तरीके चंपावत उपचुनाव संपन्न हो सके इसके लिए आज चुनाव से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है।
मतदान सम्पन्न होने के बाद 1 जून को बॉर्डर आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.


Spread the love