Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनैनीताल – शांति भंग में पुलिस ने दो लोगों पर की...

नैनीताल – शांति भंग में पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई,न्यायालय के समक्ष किया पेश

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस को 112 सेवा से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उसके साथ फोन पर गाली गलौज कर रहा है तथा मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मैं उसके घर पर आया हूँ पुलिस की हेल्प चाहिए। इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँची तो दोनों व्यक्ति बुरी तरह आपस मे मारपीट कर रहे थे। दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी और आपस मे लड़ते गए। जिस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने व संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी के तहत जाय बिला कंपाउंड रविवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभियुक्त हेमन्त सिंह रावल पुत्र पूरन सिंह रावल उम्र 38 वर्ष निवासी हंस विहार कालोनी भुरारानी रुद्रपुर उधमसिंह नगर हाल हेड कॉन्स्टेबल 31 बी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर व अभियुक्त मनोज डसीला पुत्र दिवान सिंह डसीला उम्र 37 वर्ष निवासी जायविला कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें