नैनीतालः दिल्ली के चालाक पर्यटक! किराया देने से बचने के लिए डायल 112 पर दी चोरी की झूठी सूचना, पुलिस पहुंची तो खुला राज

Spread the love

नैनीताल। होटल का किराया देने से बचने के लिए एक पर्यटक ने ऐसी हरकत की, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पर्यटक ने डायल 112 पर चोरी की सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद पता चला कि उसने झूठी सूचना दी थी। बाद मंे पुलिस ने धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत पर्यटक का 10,000 रुपए का चालान काटा। जानकारी के अनुसार गुरूवार 5 अक्टूबर को डायल 112 से विनय शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, निवासी नई दिल्ली द्वारा कासा माउंट होटल हेड़िया गांव विनायक में चोरी होने की सूचना दी गई। सूचना पर थाना भीमताल से उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने होटल कर्मचारियों तथा कॉलर तथा उसके परिवारजनों से गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कॉलर द्वारा डायल 112 पर झूठी सूचना दी गई है। कॉलर के होटल के कमरे से किसी प्रकार की कोई चोरी नहीं हुई थी। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पर्यटक ने बताया कि हमें अच्छी सर्विस व अच्छा खाना नहीं मिलने के कारण हमारे द्वारा यह योजना बनाई गई कि होटल मालिक का 60,000 का पेमेंट ना करना पड़े। इसलिए डायल 112 पर उक्त सूचना दर्ज कराई गई। जिस पर उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी द्वारा मौके पर कॉलर विनय शर्मा, लक्ष्य ठाकुर का धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 10,000 रुपए का दंड वसूला गया।


Spread the love