देहरादून। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए शासन ने नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसमें शासन ने नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है तथा साथ ही बड़ी राहत देते हुए राज्य में समस्त जिम शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल स्पा सलून ऑडिटोरियम सभाकक्ष मीटिंग हॉल आदि संबंधित समस्त गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। लेकिन अब भी मास्क सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का पालन की आवश्यकता है क्योंकि अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। शासन द्वारा जारी नई कोविड एसओपी पढ़ें।


