पिथौरागढ़ : मेरो पहाड़ ट्रस्ट द्वारा की सातू आठू पर्व पर सम्मान समारोह आयोजन सम्पन्न

Spread the love

पिथौरागढ़::- मेरो पहाड़ ट्रस्ट द्वारा बसंत पंचमी के भव्य कार्यक्रम पर सातू आठू सम्मान की घोषणा के साथ-साथ मेरो पहाड़ की चाय पत्ती का शुभारम्भ किया गया। गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर मेरो पहाड़ ट्रस्ट द्वारा सातू आठू पर्व की 30 गावों से प्राप्त ऑनलाइन प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित किया गया जिस पर तृतीय स्थान पर बिण गांव,दूसरे स्थान पर रई तथा प्रथम स्थान पर अजेडा गांव को पुरस्कृत करते हुए इस वर्ष हेतु सातू आठु सम्मान पुरस्कारों की घोषणा की गई।

इसके साथ ही मेरो पहाड़ द्वारा एक बेहद उच्च क्वालिटी की चाय पत्ती को भी आज सबके सम्मुख लाया गया जो बेहद कम कीमत होने के साथ-साथ बेहद बेहतरीन प्रीमियम गुणवत्ता युक्त है । मेरो पहाड़ ट्रस्ट के अध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा बताया गया कि इस प्रोडक्ट से प्राप्त लाभांश का एक भाग जरूरतमंद और गरीबों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा। मेरो पहाड़ ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र जोशी द्वारा सभी से इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की बात कही गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बेहद खूबसूरत इस कार्यक्रम की सभी के द्वारा भरपूर सराहना की गई।


Spread the love