उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ तेज बारिश! प्री-मानसून की दस्तक से मिलेगी राहत; ऑरेंज अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड में लगातार गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। इसी बीच आज गुरुवार को बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से निचले इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

उत्तरखंड प्रदेश में गुरुवार को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होगी, जिससे उत्तराखंड वासियों को तपिश से राहत मिलेगी। उत्तराखंड में 25 जून को पूरी तरह से मानसून प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से निचले इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान के अनुसार, 22 से 25 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें व 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love