हल्द्वानी– लावारिस मरीजों का सहारा बने सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गौनिया, निःस्वार्थ भाव से कर रहे मरीजों की सेवा

Spread the love

हल्द्वानी। समाज सेवा में आगे रहने वाले हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनिया लावारिस मरीजो का सहारा बन निभा रहें मानवता का फर्ज। कई लावारिस मरीजो को अस्पताल में करवा चुके हैं भर्ती कर रहे हैं नि:स्वार्थ भाव से सेवा।
समाजसेवी हेमंत गौनिया द्वारा अधिशासी डी डी मांगती अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी प्रदीप तिवारी के सहयोग से लावारिस मरीजों के लिए तौलिए, साबुन , चप्पल, कपड़े, कोलगेट ब्रश, साबुन बिस्किट जूस की बोतलें व नगद धनराशि समेत अन्य जरूरत की चीजे मुहैया करवा रहें हैं।
हेमंत गौनिया ने बताया की स्वस्थ होने के बाद इन सभी मरीजों को आश्रम ले जाया जायेगा। जहां सभी परिवार की तरह ख्याल रखा जाएगा। बताया की उन्हें पहला मरीज नाम बाबा रामपुर रोड पर रोड किनारे पड़ा हुआ मिला था जिसके पैर में कीड़े पड़े थे। वहीं दूसरा मरीज विपिन पांडे जो उन्हें तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क पर मिला था, जिसके पैर में भी कीड़े पड़े हुए थे। वहीं तीसरा मरीज मेघराज जो बरेली रोड पर पड़ा हुआ मिला था, जिसकी स्थिति भी बेहद खराब थी।
इन सबका ख्याल रख समाजसेवी गौनिया ने नई जिंदगी दी हैं। अस्पताल प्रशासन डॉक्टर व प्रधानाचार्य अरुण जोशी द्वारा सभी का इलाज मुफ्त किया है, और जिनका वह एक परिवार की तरह ख्याल रख रहें हैं।
साथ ही हेमंत गौनिया ने अन्य लोगों से भी अस्पताल पहुंचकर इन मरीजों की मदद करने की अपील की हैं। साथ ही यादि कोई इससे संबंधित जानकारी चाहता हैं वह इस नंबर पर 98972 13226 संपर्क कर सकते हैं।


Spread the love