Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडयहां भारी बर्फबारी के चलते मोटरमार्ग से गुजर रहें वाहन पर गिरा...

यहां भारी बर्फबारी के चलते मोटरमार्ग से गुजर रहें वाहन पर गिरा बर्फ से लदा विशालकाय पेड़, एसडीआरएफ टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान

अल्मोड़ा। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट और भारी बर्फबारी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने व फॅसे हुए हर यात्री की मदद करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसको देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में फॅसे हुए लोगों की तुरंत मदद की जा रही है।
जिसके तहत आज शुक्रवार को लमगड़ा क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी के चलते लमगड़ा से शहरफाटक की ओर यात्रियों को लेकर जा रहे एक वाहन पर अचानक देवदार का पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे सभी यात्री वाहन के अन्दर ही फंस गए।
जिसके बाद सूचना पर पहुंची लगमड़ा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर वाहन में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें