Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ...

सीएम धामी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ लिया जायजा

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 दिसंबर के हल्द्वानी में जनसभा के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधयों एंव अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल एमबी इण्टर कालेज में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश मौक पर अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री हल्द्वानी भम्रण के दौरान करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास एंव लोकापर्ण करेंगे। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री की जनसभा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं एंव सुरक्षा आदि की विस्तृत जानकारियां मुख्यमंत्री धामी को दी।

निरीक्षण दौरान प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, संगठन मंत्री अजय कुमार,प्रदेश महामंत्री सुरेश आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें