सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा है। सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल 91.25% लड़के पास हुए थे जबकि इस साल 84.67% लड़के ही पास हुए हैं। वहीं पिछले साल 94% छात्राएं पास हुई थीं जबकि इस साल 90.68% छात्राएं ही पास हुई हैं। वही छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर के अलावा डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाइ स्टेप तरीका नीचे देख सकते हैं।