बड़ी खबरः चेन्नई पहुंचे उत्तराखण्ड के सीएम धामी! आद्योगिक निवेश जुटाने के लिए निवेशकों के साथ होगा संवाद

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी औद्योगिक निवेश जुटाने के लिए बुधवार को चेन्नई पहुंचे। वह आज महात्मा गांधी मार्ग स्थित होटल ताज में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद करेंगे। खबरों की मानें तो इसस रोड शो में हेल्थ केयर, फार्मा, ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष फोकस होगा। इससे पहले सीएम धामी ने ट्रिप्लीकेन, चेन्नई में स्थित भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार पार्थसारथी भगवान के पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेश वासियों की उन्नति और कुशलक्षेम के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की। पार्थसारथी मंदिर में भगवान विष्णु के चार अवतारों कृष्ण, राम, नृसिंह और भगवान वराह की पूजा होती है। मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और इसकी वास्तुकला अद्भुत है।


Spread the love