केदारनाथ में मोबाइल से फोटो, वीडियो पर रोक! अब रील बनाने या वायरल करने पर होगी कार्रवाई

Spread the love

बीकेटीसी की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन से फोटोग्राफी करने पर बैन लगा दिया गया है। बीकेटीसी ने मंदिर के परिसर में साइन बोर्ड भी लगवा दिए हैं।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्रद्धालु मोबाइल फोन लेकर दर्शन कर सकते हैं। लेकिन मंदिर के अंदर फोटो और वीडियो नहीं खींच सकते हैं। इस पर प्रतिबंध है। यदि कोई श्रद्धालु आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिछले कई दिनों से केदारनाथ मंदिर की ऐसी रील विरल हो रही थी जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही थी। हाल ही में केदारनाथ धाम में एक महिला द्वारा गर्भ ग्रह में नोट बरसाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बीकेटीसी ने पुलिस को भी पत्र लिखकर मंदिर परिसर में निगरानी रखने और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा था। बीकेटीसी के अध्यक्ष ने कहा कि धाम में अभी तक क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं है।


Spread the love