Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडअभिनेता रजनीकांत ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना! शाम के आरती में...

अभिनेता रजनीकांत ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना! शाम के आरती में भी की शिरकत

सुपर स्टार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद व तुलसी माला भेंट की। अभिनेता ने शनिवार को बदरीनाथ में ही प्रवास किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल की पूजा के बाद सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। मंदिर के दर्शन के पश्चात रजनीकांत बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले। फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं और भगवान से जनकल्याण व देश की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें