देहरादून। उत्तराखंड में कॉलेजों की 63 हजार छात्राओं को रोडवेज बस में निःशुल्क सफर का तोहफा जल्द ही मिल सकता है। साथ ही छात्रों को भी रोडवेज बस में किराए में छूट दी जा सकती हैं। सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने छात्र छात्राओं को बसों में छूट के सम्बंध में जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।