Thursday, October 5, 2023
No menu items!
Homeअपराधवन कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार! बाकी...

वन कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार! बाकी की तलाश जारी

 रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बीते दिनों लकड़ी तस्करों ने वन कर्मियों पर जानलेवा हमला किया था। दुस्साहसी लकड़ी तस्करों ने लाठी डंडों से हमला किया साथ ही फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। 10 से ज्यादा लकड़ी तस्करों में से 2 वन तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

रामनगर में वन प्रभाग तराई पश्चिमी के ज्वाला वन क्षेत्र में वन कर्मियों पर हमला करने वाले दो तस्करों को पकड़ लिया गया है। लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर भागने वाले तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते दिनों रामनगर की तराई पश्चिमी वन रेंज के ज्वाला वन क्षेत्र में 10 से अधिक लकड़ी तस्करों ने अवैध हथियारों और लाठी डंडों से वन निगम और वन कर्मियों पर हमला कर दिया था। वन कर्मियों पर फायरिंग भी की गई थी। दहशत फैलाते हुए वन तस्करों ने सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे। इसके बाद उसमें रखे लाखों रुपए और लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लूट कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना और प्राथमिकी किशन चंद्र बीट वाचर के द्वारा रामनगर कोतवाली में नाम दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस जांच करते हुए इन तस्करों की खोज में लग गयी थी। पुलिस ने इन तस्करों में से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. रामनगर कोतवाली में तैनात एसआई तारा चंद्र राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अगले दिन किशन चंद्र के द्वारा सूचना और प्राथमिकी दर्ज कराने के आधार पर टीम गठित की। टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को अवैध हथियार और बारह बोर कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें