Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडड्रग विभाग में हुए ट्रान्सफर, सुरेंद्र सिंह भंडारी को देहरादून मुख्यालय में...

ड्रग विभाग में हुए ट्रान्सफर, सुरेंद्र सिंह भंडारी को देहरादून मुख्यालय में मिली जिम्मेदारी

देहरादून। राज्य के औषधि नियंत्रण महकमे में बहुप्रतीक्षित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है। आज जारी किए गए आदेशों के अनुसार सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी को मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही उनके ड्रग कंट्रोलर के पद पर जॉइनिंग के आदेश अलग से जारी होने की उम्मीद है। वहीं, वर्तमान में कार्यवाहक ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह को सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊँ मंडल बनाया गया है जबकि सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत भंडारी को गढ़वाल मंडल का प्रभार दिया गया है। एफडीए के कमिश्नर अरुणेंद्र चौहान ने बताया की औषधि नियंत्रक के पद के लिए जल्द ही अलग दे आदेश जारी किया जाएगा। बता दे कि भंडारी को तेज तर्रार अफसर माना जाता है। उनकी अगवाई में विभाग देहरादून से लेकर हरिद्वार रुड़की में कई बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें