उत्तराखण्डः तीन महिलाओं को निवाला बनाने वाला आदमखोर अब भी पकड़ से बाहर! भीमताल के ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

हल्द्वानी। भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं को निवाला बनाने वाला आदमखोर वन्यजीव अभी भी पकड़ से बाहर है, जिसके चलते लोगों में दहशत व्याप्त है। इधर आदमखोर वन्य जीव को पकड़ने में नाकाम वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर 27 दिसंबर तक आदमखोर पकड़ा नहीं गया तो 28 दिसंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि आदमखोर वन्य जीव ने 7 दिसंबर को मलवाताल इलाके में इंदिरा देवी को अपना निवाला बनाया था। इलाके के लोग अभी इस सदमे से संभल पाते कि इसके दो दिन बाद 9 दिसंबर को पिनरो गांव में पुष्पा देवी को आदमखोर वन्य जीव ने अपना दूसरा शिकार बना डाला। तीसरी घटना भीमताल के अलचौना गांव में घटी। यहां 19 दिसंबर को निकिता शर्मा को आदमखोर वन्य जीव ने अपना निवाला बनाया। निकिता को जिस वन्य जीव ने अपना शिकार बनाया, वन विभाग ने उसके बाघ होने की पुष्टि की है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले दो महिलाओं का मारने वाला भी यही बाघ रहा होगा।


Spread the love