पिथौरागढ़ :::- खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला फुटबाल संघ, पिथौरागढ़ के समन्वय तथा जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता(U-19 बालक वर्ग) का आयोजन 31 जनवरी से 03 फरवरी 2023 तक सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में खेल विभाग के अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं जिला फुटबाॅल संघ, पिथौरागढ़ के पदाधिकारियों,खेल प्रेमियों के मध्य एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में फरवरी 2022 में फुटबाॅल खेल में राज्य स्तरीय महाकुम्भ प्रतियोगिता एवं प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दृष्टिगत प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से 03 फरवरी तक आयोजित कराने में सहमति बनी तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से दूरभाष पर मिली।
सहमति के क्रम मे उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चम्पावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, पिथौरागढ़ एवं जोहार क्लब मुनस्यारी सहित कुल 11 टीमों को प्रतिभाग करने आमंत्रित किया गया।