Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeधर्म संस्कृतिकल खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर  

कल खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर  

चमोली: चारधाम यात्रा 2023 के लिए कल भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर पूरे विधान के साथ खोले जाएंगे. कपाट खुलने से पहले आज बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया. इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में दूसरी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली गई हैं. मंदिर प्रशासन समिति कपाट खोलने की तैयारियों में जुटी है.कपाट खुलने की कड़ी में आज पांडुकेश्वर में योग बदरी और कुबेर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने मांगल गीत और भजनों के साथ डोली को रवाना किया. पांडुकेश्वर से भगवान बदरी विशाल के साथ बदरीश पंचायत में रहने वाले भगवान कुबेर और भगवान उद्धव जी की डोली बदरीनाथ धाम रवाना हुई. पांडुकेश्वर योग बदरी से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी गाडू घड़ा भी बदरीनाथ धाम रवाना हुई. देर शाम भगवान कुबेर और भगवान उद्धव जी की डोली बदरीनाथ धाम पहुंची.
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें