हल्द्वानी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव की आज गुरुवार को मतगणना हो रही है।
जिसमें बात करें उत्तराखण्ड की 59 विधानसभा हल्द्वानी की तो इस विधानसभा से लगातार भाजपा और कांग्रेस मे कांटे की टक्कर देखने को मिल रहीं है। हालांकि इस टक्कर में पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह लगातार कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश से आगे चल रहे थे,लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने धीरे-धीरे अपनी बढ़त को बढ़ाया और 10 वें राउंड की गिनती के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी ने 11387 मतों की बढ़त बना ली है।