खेल जगतः टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया! 31 साल बाद तोड़ा तिलिस्म

Spread the love

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही। इससे पहले केपटाउन में भारत को 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने केपटाउन में एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की थी। अब उसने केपटाउन में जीत का सूखा खत्म किया है। यही नहीं किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही।


Spread the love