Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयनैनीताल– अगर आपका भी कोई अपना यूक्रेन में फंसा हैं तो उनका...

नैनीताल– अगर आपका भी कोई अपना यूक्रेन में फंसा हैं तो उनका मोबाइल नंबर समेत अन्य विवरण तुरंत इस नंबर पर करवाए उपलब्ध

नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए नैनीताल जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनके कोई परिजन जो भारतीय नागरिक जो वर्तमान में यूक्रेन में रह रहे है, उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि सभी विवरण समेत सूचना आपातकालीन नंबर- 112 में उपलब्ध करायें जिससे उनकी सुरक्षा एवं सलामती के लिए शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगे की कार्यवाही की जा सकें। जिसके चलते उन्होंने जनपद के यूक्रेन में रह रहें भारतीय नागरिको के परिजनो से जल्द से जल्द सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा हैं, जिससे समय रहते उचित कार्यवाही की जा सकें।
गौरतलब हो की वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई हैं। जिससे यूक्रेन में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं। जिसको लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार भारतीय छात्रों समेत सभी नागरिकों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं, कहा की भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहे और युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई भी स्थिति पैदा न हो।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें