Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeअपराधयूएस नगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 510 नशीले इंजेक्शन...

यूएस नगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 510 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यूएस नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने 510 नशीले इंजेक्शन के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कुंडा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मो.सा. संख्या UK18H-1794 की तलाशी लेने पर नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे दो युवकों अफरोज उर्फ फिरोज उम्र 22 वर्ष पुत्र नजाकत अली निवासी परमान्दपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर व अफजल पुत्र नजाकत अली निवासी परमान्दपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिहनगर को पकड़ा।
जिनकी छानबीन करने पर पुलिस को नशे में प्रयुक्त होने वाले 210 इन्जेक्शन laborite DIAZEPAM INJECIONIP 2ML, 150 इन्जेक्सन, PRENORPHINE INJECCTIONI. PBUPINE 2 ML, 150 व इन्जेक्सन, PHENIRAMINF MALFATE INJECION IP AVIL, समेत कुल 510 इन्जेक्सन बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि परमान्दपुर गांव में अफरोज का आइसा मेडिकल स्टोर नाम से मेडिकल स्टोर है जिसकी आड में वह जनपद मुरादाबाद दवाईयों की आड में ये नशे हेतु प्रयुक्त होने वाले इन्जेक्शन खरीद कर लाते है और जगह जगह पर मांग के अनुसार काफी अधिक दामों पर नशेडियों को बेच देते है।
जिसपर थाना कांडा पुलिस ने अभियुक्तों द्वारा बिना वैध अनुमति के नशीले इन्जेक्शनों को कब्जे में रखने के संबन्ध दोनों के खिलाफ पर धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें