Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeदुर्घटनानैनीताल– अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकराई कार, चालक घायल

नैनीताल– अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकराई कार, चालक घायल

नैनीताल। मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट वीरभट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ईटावा निवासी रमन यादव किसी काम से रानीखेत गया हुआ था। वहीं शनिवार की देर रात जब वह अपने वाहन संख्या डीएल 3सी पीआर 201 से वापस चंडीगढ़ लौट रहा था,की तभी वीरभट्टी के समीप पहुंचते ही एकाएक उसका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट में टकरा कर पलट गया। जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने ज्योलीकोट पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को कार से बाहर निकाला। ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया की घायल को इलाज के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया गया। साथ ही कार को भी क्रेन से हल्द्वानी भिजवा दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें