Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeनैनीतालपासिंग आउट परेड के बाद आबकारी पुलिस का हिस्सा बनें 34 रिक्रूट...

पासिंग आउट परेड के बाद आबकारी पुलिस का हिस्सा बनें 34 रिक्रूट आरक्षी

रामनगर। आईआरबी प्रथम वाहिनी में आबकारी पुलिस के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें नवनियुक्त आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आज शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत समारोह में आबकारी पुलिस के 34 नवनियुक्त आरक्षियों द्वारा जिसमें 5 महिला व 29 पुरुष आरक्षी शामिल रहे। सभी आरक्षियों ने 90 दिन का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आज वाहिनी परेड ग्राउंड में रंगारंग मार्च पास्ट कर व सलामी देकर देश सेवा व कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण की।


इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक पूरन सिंह रावत रहें। जिन्होंने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने परेड समारोह को संबोधित करते हुए सभी आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण समर्पणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने अंतःकक्ष व बाह्य कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत भी किया ।


इस दौरान अपर आयुक्त आबकारी, उदय सिंह राणा, संयुक्त आबकारी आयुक्त किरन किशोर काण्डपाल , सहायक सेनानायक रतनमणि पाण्डेय, शिविरपाल/प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण हरकेश सिह, सूबेदार सैन्य सहायक व एसआई, एपी योगेन्द्र सिह अधिकारी एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें