Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeनैनीतालब्यूरो द्वारा निपटाए गए महिला एवं बाल हेल्पलाइन के दो मामले

ब्यूरो द्वारा निपटाए गए महिला एवं बाल हेल्पलाइन के दो मामले

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने शनिवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में ऐच्छिक ब्यूरो के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान ब्यूरो की सदस्य सीओ यातायात विभा दीक्षित, मनोचिकित्सक/काउंसलर डॉ. युवराज पंत, शिक्षाविद प्रभा पंत, अधिवक्ता राम सिंह बसेरा , हेड कांस्टेबल तनुजा हयांकी व महिला कांस्टेबल नीतू पांडे की उपस्थिति में महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी में आए पारिवारिक विवादों के मामलों की काउंसलिंग कराई गई।

काउंसलिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समक्ष काउंसलिंग के लिए महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी द्वारा कुल 4 मामले सामने रखे गए। जिनमें दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद के चलते विवाद के कारणों के संबंध में विस्तार से पूछताछ की गई तथा मामलों को भली-भांति सुना गया।


जिसपर काउंसलिंग के बाद 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं अन्य दो मामलों में आपसी सहमति से आगे की तिथि दी गई। जिनकी एक बार फिर से ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें