Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडयुवकों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, सेल्फ़ी लेने के दौरान गंगनहर में...

युवकों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, सेल्फ़ी लेने के दौरान गंगनहर में डूबे, लापता

मेरठ और बागपत निवासी दो युवको को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। इस दौरान युवक रुड़की में गंगनहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। गोताखोरों द्वारा युवकों को तलाशने की काफी कोशिश की गई लेकिन अब तक युवको का कुछ पता न चल सका ।

जानकारी के अनुसार बागपत निवासी 22 वर्षीय संदीप और मेरठ निवासी 21 वर्षीय भरत अपने दो दोस्तों अभिषेक और राकेश निवासी बागपत के साथ शुक्रवार को मसूरी घूमने जा रहे थे। रुड़की पहुंचने पर सभी दोस्त गंग नहर पटरी स्थित सोलानी पार्क पर रुककर सभी दोस्त गंग नहर किनारे सेल्फी लेने लगे। अचानक ही संदीप और भरत का पैर फिसल गया और दोनों गंग नहर में गिर गए।

दोस्तों को गंगनहर में डूबता देख अभिषेक और राकेश ने हल्ला कर दिया। जिससे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रुड़की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की गोताखोरों से तलाश शुरू करवा दी। इस बीच दोनों दोस्तों के परिजन भी रुड़की पहुंच गये। एसएसआई, कोतवाली दीप कुमार ने बताया कि गंग नहर में डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं, इससे पहले सहारनपुर निवासी दो युवक सेल्फी लेते गंग नहर में गिरकर लापता हो गए थे, जिनके शव तीन दिन पहले ही बरामद हुए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें