श्रीनगर खिर्सू से श्रीनगर लौट रहे युवा सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा रहा है। युवक बर्थडे पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। वहीं पुलिस हादसे कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि चारों लोग बर्थडे पार्टी मना कर श्रीनगर आ रहे थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। पुलिस के अनुसार वाहन में अंकित (33) पुत्र जयकृत निवासी बलोडी श्रीनगर, शिशांक बहुगुणा (31) पुत्र हीरावल्लभ बहुगुणा निवासी श्रीनगर, सुशील सिंह (38) पुत्र गजपाल सिंह निवासी श्रीनगर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बेस असपताल श्रीनगर भर्ती किया गया है। जबकि वाहन चालक कौशल चमोली (36) पुत्र मोहन चमोली निवासी ग्राम बलोडी श्रीनगर की मौके पर ही मौत हो गयी। श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि घटना देर रात की है, जिसमें एक युवक की मौत हुई है, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना किन कारणों से हुई इस बात की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा।