उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश के आसार! येलो अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में प्री-मानसून से पहले भी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में प्री-मानसून 22 जून से शुरू होगा। जबकि, मानसून 25 जून से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा।


Spread the love