Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडविजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए बोले राहुल: देहरादून आते...

विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए बोले राहुल: देहरादून आते समय मुझे वह दिन याद आया जब मेरी दादी ने देश के लिए कुर्बानी दी थी

देहरादून। देहरादून में आयोजित विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान के लिए सबसे ज्यादा खून बहाया है और सदा बहाते रहेगा। 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन के भीतर अपने घुटने टेक दिए।कहा कि इस बात दुख है कि लोगों को कमजोर किया जा रहा है उन्हें आपस मे ही लड़ाया जा रहा है और कमजोर लोगो को मारा जा रहा है। कहा कि पूरी सरकार केवल दो से तीन पूंजीपतियों के लिए ही चलाई जा रहीं हैं। काले कानून किसानों की मदद के लिए नही उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे।

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश युद्ध को लेकर दिल्ली में एक समारोह आयोजित किया गया लेकिन इस दौरान उस महिला का कही नाम ही नही था जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां ली। कहा कि यह भाजपा सरकार सच से डरती है।

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि बीते आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को नमन कर कहा उन्हें याद किया। राहुल गांधी ने कहा कि जब में देहरादून आ रहा था तब मुझे वह दिन याद आ गया जिस दिन 31 अक्टूबर को मेरी दादी देश के शहीद हुईं थी। कहा की जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों सैनिकों ने दी है वहीं कुर्बानी मेरे परिवार ने दी है। मेरा औऱ मेरे परिवार का उत्तराखंड से कुर्बानी का रिश्ता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें