Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशजब सड़क पर चलती बस में अचानक लगी आग, हलक पर अटकी...

जब सड़क पर चलती बस में अचानक लगी आग, हलक पर अटकी यात्रियों की जान, और फिर…..

देहरादून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की एक चलती बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी रोडवेज की एक बस दून से बरेली की ओर जा रही थी की तभी लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास बस में अचानक आग लग गई। आग लगते की यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बस में कंडेक्टर व ड्राइवर समेत 31 यात्री सवार थे।
बस में आग लगती देख ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
साथ ही आस पास मौजूद लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सूचना पर डोईवाला कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग की भयंकर लपटों की बीच बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। लेकिन इस बीच गनीमत रही की बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें