अपनी आवाज से करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल अचानक सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे हैं। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग उठने लगी हैं। दरअसल जुबिन को गिरफ्तार करने के पीछे की वजह उनका एक लाइव कंसर्ट है, जो जल्दी ही यूएस में होगा। जुबिन को इस शो के स्पॉन्सर की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 23 सितंबर को जुबिन नौटियाल का यूएस में शो है, जिसको लेकर रेहान सिद्दीकी नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया और लिखा,’मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे है। ग्रेट जॉब जय सिंह… तुम्हारी शानदार प्रजनटेशन का इंतजार कर रहे हैं।’ इस ट्वीट में रेहान ने जय सिंह का जिक्र किया है और इस नाम की वजह से ही न सिर्फ जुबिन नौटियाल को ट्रोल किया है, बल्कि गिरफ्तार करने की मांग भी उठ रही है।
कौन है जय सिंह
आप भी अब जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर जय सिंह कौन है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। बता दें कि जय सिंह एक क्रिमिनल है, जिसकी तलाश बीते करीब 30 साल पंजाब पुलिस को है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह अब अमेरिका में रहता है और उस पर वीडियो पाइरेसी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक जय सिंह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है।
जुबिन नौटियाल के 23 सितंबर के कॉन्सर्ट में जय सिंह का नाम होने की वजह से जुबिन नौटियाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक बार फिर बॉलीवुड का बायकॉट भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स देखने को मिल रहे हैं, जहां कहा जा रहा है कि यही बॉलीवुड का असली चेहरा है। कुछ ने जुबिन को ब्लैक लिस्ट और बायकॉट करने की भी मांग की है।
अचानक ऐसा क्या हुआ की उठने लगी सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार और बॉयकॉट करने की मांग, जानिए…..
- Advertisment -