नैनीताल ::- पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र के निर्देशन में 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक नैनीताल शहर में चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के तीसरे दिन सोमवार को तल्लीताल वह मल्लीताल पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गई-
– क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में आज मल्लीताल थाना क्षेत्रांतर्गत पंत पार्क, भोटिया मार्केट, माॅल रोड व मल्लीताल बाजार में सत्यापन अभियान जारी रखते हुए लगभग 100 लोगों के आधार कार्ड व सत्यापन कराया गया है या नहीं चेक किया गया। लगभग 50 लोगों ने स्वयं थाने आकर अपने किरायेदारों का सत्यापन कराकर उक्त सत्यापन अभियान में अपना सहयोग दिया।
– तल्लीताल क्षेत्रांतर्गत आज माउंट रोज कंपाउंड, मेविला कंपाउंड, स्टोनले कंपाउंड में पुलिस टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया तथा सभी के आधार कार्ड सत्यापन कराया गया है या नहीं चेक किया गया।
– तल्लीताल पुलिस द्वारा बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों का 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 08 व्यक्तियों के 10-10 हजार के चालान किए गए तथा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 15 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
– उक्त अभियान के अंतर्गत (मल्लीताल क्षेत्र के 100 व्यक्तियों, तल्लीताल क्षेत्र में 340 व्यक्तियों) को चेक किया गया।
– पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान में स्थानीय लोगों द्वारा भी काफी सहयोग दिया जा रहा है तथा सभी के द्वारा थाने आकर अपने किरायेदारों और नौकरों आदि का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जा रहा है।