उत्तराखण्ड राज्य के रामनगर कार्बेट पार्क में अन्य राज्यों की तरह ही लाइट एंड साउंड शो बनने जा रहा है। जिसके लिए शासन ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत कर दे दी है। जिसके बाद अब विभाग द्वारा इसका काम शुरू कराया जाएगा। बता दें कि यह उत्तराखंड का पहला लाइट एंड साउंड शो होगा। जिसकी घोषणा मार्च में रामनगर आये पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने की थी।
जिसके लिए विभाग द्वारा दो हेक्टेयर जमीन भी बिजरानी गेट के समीप आमडंडा में देख ली गई है। विभाग द्वारा इसमें खर्च होने वाले छह करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसके बनने रामनगर का पर्यटन बढ़ेगा। रंगबिरंगी लेजर लाइटों के जरिए यह शो बेहद आकर्षक होगा। जिसमें कार्बेट की कोई एक थीम लोगों को दिखाई जाएगी।
इसकी जिम्मेदारी फिलहाल कार्बेट टाइगर रिजर्व को दी गई है। सीटीआर के निदेशक राहुल ने बताया कि एक करोड़ रुपये शासन द्वारा कार्बेट के फाउंडेशन से स्वीकृत किया गया है। दो करोड़ रुपये जिला खनन न्यास से देने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। शेष धनराशि के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।