उत्तराखण्डः मोटर मार्ग की बदहाली पर चढ़ा ग्रामीणों का पारा! नैणीं के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कार्यदायी संस्था के खिलाफ नारेबाजी

Spread the love

चमोली। विकासखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खंसर क्षेत्र के लाटूगैर नैंणीं मोटर मार्ग की दुर्दशा देख नैणीं के ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संतोष कुमार को सौंपा। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत ब्रिडकुल द्वारा निर्मित चार किमी लाटूगैर नैंणींमोटर मार्ग पर घटिया निर्माण कार्य किया गया है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को झेलना पड रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच अक्टूबर तक कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। एसडीएम ने कहा कि ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में शासन व उचाधिकारियों के निर्देशानुसार मांगों के आधार पर समस्याओं के निराकरण की दिशा में कार्यवाही कर दी जायेगी। इस दौरान नैणीं के पूर्व प्रधान गजेंद्र रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Spread the love