Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत! मातम में बदलीं त्योहार...

उत्तराखण्डः अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत! मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां, परिजनों में मचा कोहराम

रुद्रपुर। जनपद में दीपावली से पहले दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना से परिवार वालों का त्यौहार खुशियों से मातम में बदल गया है। मौत की सूचना मिलते ही तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला मामला पंतनगर सिडकुल की बजाज मोटर्स फैक्ट्री का है जहां पर कंपनी में झालर लगाते समय एक श्रमिक की छत से गिरकर मौत हो गई है। श्रमिक गगनदीप जसपुर का रहने वाला था और बजाज मोटर्स में काम किया करता था। गगनदीप की मौत के बाद परिजनों में कोहराम बचा हुआ है। सिडकुल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है जहां हल्द्वानी रोड स्थित शनि मंदिर के पास एक रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक और सड़क किनारे खड़े युवक की भी मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार रवि राठौर पुत्र दया शंकर निवासी पंजाबी मोहल्ला किच्छा का रहने वाला था। वहीं सड़क किनारे खड़े उदयराज पुत्र राम अचल निवासी बेलघाट गोरखपुर उत्तरप्रदेश बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें