38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को तैयार उत्तराखण्ड! खेल विभाग ने शुरू की तैयारियां

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात स्थानों पर किया जाएगा। इनमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर व गुलरभोज शामिल है। अभी कितने खेल शामिल किए जाएंगे यह क्लियर नहीं हो पाया है। फिलहाल इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस तिथि से होगा, इसको भारतीय ओलंपिक संघ ने तय नहीं किया है। अपर सचिव खेल जितेन्द्र सोनकर ने कहा कि ओलंपिक खेलों के चलते अभी तारीख का ऐलान नहीं हो पाया है। भारतीय ओलंपिक संघ जल्द ही इसका ऐलान कर देगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मेजबान प्रदेश है और उत्तराखंड सभी खेलों में प्रतिनिधित्व करेगा। राष्ट्रीय खेलों के लिए पूरी तरह से उत्तराखंड तैयार है और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


Spread the love